खाना बनाते वक्त घर में लगी आग सात माह की बच्ची की जलकर हुई मौत

खाना बनाते वक्त घर में लगी आग सात माह की बच्ची की जलकर हुई मौत

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज क्षेत्र के बहबरमऊ गांव निवासी सुनीता पत्नी सुनील कुमार घर के अंदर खाना बना रही थी उसी वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।आग लगने पर सविता गुहार लगाते हुए घर से बेटे व बेटी को लेकर बाहर भागी लेकिन घर के अंदर ही सात माह की बेटी छूट गई जिसकी जलकर मौत हो गई।
 गुहार लगाने पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग ने देखते ही देखते राजेश कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार पुत्र राम बक्श, रामू, श्यामू ,पुट्टी लाल, कामाख्या पुत्र मंगरु के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया।
 मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिवबालक ,क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा, उपजिलाधकारी अमित जयसवाल राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से जानकारी लेते हुए हर संभव मदद दिलाए जाने की बात कही है।
अग्निकांड में मृतक कोई सात माह की बच्ची के शव का पुलिस ने पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही अग्नि पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि सविता का पति सुनील कुमार प्रदेश में मेहनत मजदूरी करते हैं 7 साल का एक बेटा और 4 साल की एक लड़की थी जिसको सविता लेकर घर से बाहर निकल आई थी। लेकिन घर में ही 7 माह की बेटी छूट गई थी जिसकी जलकर मौत हो गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel