श्रीं राम जन्मभूमि को 1051 ग्रंथों का अर्पण
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या। पुनरूत्थान विद्यापीठ की कुलपति प्रमुख इंदुमती काटवरे और पूर्व कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भैया जी जोशी शनिवार को अयोध्या पहुँच के राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के उपस्थित में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि पुनरूत्थान विद्यापीठ एक ऐसी संस्थान है जो भारत और भारतीय शिक्षा को पुनः प्रतिष्ठित करना चाहती है जिसके लिए विद्यापीठ ने पौने चार साल में 1051 ग्रंथों का निर्माण और प्रकाशन किया है जिसका विद्वान व शोधकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार के साहित्य का निर्माण किया है। लोकार्पण से पूर्व रविवार इन ग्रंथों श्रीं राम जन्मभूमि को अर्पित किया जाएगा। इसके दो बंडलों का यहां पूजन होगा, जिसमें एक बंडल प्रसाद के रूप में ले जाया जाएगा। इसका लोकार्पण 15 अप्रैल संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगें ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List