महादेवा के ऑडिटोरियम में लगा रोजगार मेला* 

12 कंपनियों के 584 प्रतिभागियों में से 257 बेरोजगार युवकों ने कराया रोजगार मेला में अपना पंजीकरण

महादेवा के ऑडिटोरियम में लगा रोजगार मेला* 

रोजगार मेला के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक , ब्लाक प्रमुख , बीडीओ रामनगर  रहे मौजूद

स्वतंत्र प्रभात-
 
रिपोर्ट कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी। महादेवा के ऑडिटोरियम में जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी देवद्रत कुमार के तत्वाधान में शनिवार को रोजगार मेला लगा। जिसमें 12 कंपनियों में 584 प्रतिभागियों में से 257 बेरोजगारों ने अपना रोजगार मेला में आज पंजीकरण कराया।
 
 
सांसद उपेंद्र सिंह रावत की न मौजूदगी में जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी व जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार की मौजूदगी में रोजगार मेला संपन्न हुआ।
 
 
पूर्व विधायक ने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भी नौजवान बेरोजगार न रहे,उनको ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम रोजगार मेला में विधानसभा ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। और जिले में कई विधानसभा स्तर पर भी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
 
 
 
जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार में महादेवा के ऑडिटोरियम में आज 12 कंपनियां आयी है जिसमें बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार दिया जाएगा।बाराबंकी की चौथी तहसील रामनगर में रोजगार मेला लगाया है ग्राम प्रधानों के द्वारा फोन करके सभी बेरोजगारों को बुलाया गया है उनको रोजगार दिया जाएगा अगला मेला 29 मार्च को लगाया जाएगा।
 
 
रोजगार मेले में ग्रीन एग्रो जेनेटिक्स लिमिटेड,श्रीकुल हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्विस, पीपल ट्री ऑनलाइन, एक्सेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, मैनकाइंडस हेल्थ सर्विस, श्रेया एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चर, संजीवनी आयुर्वेदिक, जी-फोर-एस सिक्योरिटी, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वैदिक प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड सहित 12 कंपनियों में करीब 257 बेरोजगार युवकों और युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया।
1
 
इस अवसर पर राम नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार शुक्ला कवि मनोज मिश्रा शीत गुड्डू दीक्षित, मीतपुर ग्राम प्रधान रामसिंह रावत पूर्व प्रधान दीपू अवस्थी आलोक कुमार सैनी कुलदीप सिंह मुलायम सिंह राजकुमार मनीष सिंह अंकित दीक्षित मौजूद रहे।रोजगार मेला में जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया उसने पवन कुमार शिव कुमार कृष्ण कुमार संदीप कुमार रजनीश कुमार जितेंद्र कुमार मिश्रा पंकज कुमार नीरज कुमार प्रदुम वर्मा पिंटू कुमार आसिफ अंसारी कुलदीप कुमार गौतम सुनील कुमार विकास गुप्ता अनुज कुमार सत्यम यादव अभिषेक यादव प्रभाकर सूर्यवंशी आदि ने अपना पंजीकरण कराया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024