मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 151 जोड़ने के लिए सात फेरे, जीवन बरसात रहने की कसमें खाई 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 151 जोड़ने के लिए सात फेरे, जीवन बरसात रहने की कसमें खाई 

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें करीब 150 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। जीवन भर साथ निभाने और पारिवारिक जीवन जीने की कसमें खाईं। इस दौरान उच्च अधिकारी, सपा के क्षेत्रीय विधायक अवधेश प्रसाद यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के रुधौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह समेत स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों को जीवन में खुशियों का आशीर्वाद दिया।
मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज व मिल्कीपुर ब्लॉक व नगर पंचायत क्षेत्र से करीब 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों को शादी के बंधन में बांधा गया। इस पावन मौके पर सामूहिक विवाह में मुस्लिम समाज के युवा युवतियों को निकाह पढ़ाया गया। वही, हिंदू समाज के लोगों के साथ फेरे कराकर जीवन भर साथ देने की कसमें खाईं।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर पी सिंह, खंड विकास अधिकारी सी पी उपाध्याय भाजपा नेता संभू सिंह शीतला बाजपेई, सहित कई  अधिकारी व जनप्रतिनिधि लोग गवाह बने।
 मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अवधेश प्रसाद व रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर 2 से 3 माह के बीच 500 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस मौके पर वर वधु सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel