मिल्कीपुर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात के चलते गेहूं, सरसों समेत अन्य कई फसले हुई चौपट
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज, बहादुरगंज, रमेश नगर, तुलशमपुर, खण्डासा, अज्ञानीजन, रामनगर अमावा सूफी, अमरगंज, इनायतनगर, कुचेरा बाजार, हैरिंग्टनगंज, शाहगंज, बारुन बाजार,धर्मग्रंथ में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात के चलते सरसों गेहूं चना अरहर की फसल खेतों में गिर गई जिससे भारी नुकसान होने का आसार है। किसानों ने बताया कि बरसात के साथ ओले भी पड़े हैं जिससे सरसों, टमाटर,मटर समेत अन्य फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जहां अगेती सरसों किसान खेत से काटकर मड़ाई के लिए रखे हुए थे। वह भी भीग गई है यदि मौसम साफ नहीं हुआ तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। वही कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि अभी आगामी 24 घंटों में आकाश में बादल छाए रहेंगे तथा गरज- चमक के साथ हल्की माध्यम वर्षा होने के अभी संभावना बनी हुई है।

Comment List