पुलिस जीप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, खबर सुन चचेरी सास ने तोड़ा दम

पुलिस जीप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, खबर सुन चचेरी सास ने तोड़ा दम

लंभुआ / सुल्तानपुर लंभुआ कस्बे में हुई पुलिस जीप से दुर्घटना के मामले में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई , जिसकी सूचना घर पर मिलते ही हार्टअटैक से मृतका की चचेरी सास ने भी दम तोड़ दिया । जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि नगर पंचायत स्थित गांधी नगर निवासी कुमकुम पत्नी संदीप अपने दोनों बच्चों नितिन 4 वर्ष और नितेश 4 माह के साथ अपने मायके जाने के लिए ऑटो से निकली थी।
 
कि तभी थाने से तेज रफ्तार सेकंड मोबाइल जीप लेकर निकला चौकीदार दियरा चौराहे पर एक बोलेरो को टक्कर मारते हुए ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिसमें सवार तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए, घायलों को लंभुआ से सीएचसी ले जाया गया जहां पर कुमकुम के साथ एक अन्य की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
 
वहां भी कुमकुम की हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान कुमकुम की मौत हो गई। कुमकुम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है जिसके सदमे में हार्ट अटैक की वजह से मृतका की चचेरी सास की भी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel