सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगाकर रौब दिखाने वाली शिकायत का थाना जलालाबाद पुलिस ने लिया संज्ञान, अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगाकर रौब दिखाने वाली शिकायत का थाना जलालाबाद पुलिस ने लिया संज्ञान, अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

शाहजहाँपुर- पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर एकाउण्ट पर एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस पर लगाकर रौब दिखाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी । सोशल मीडिया मे तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तथा जांच मे युवक जलालाबाद थाना क्षेत्र का पाया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द द्वारा तत्काल संजीव कुमार वाजपेई अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व अजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद  को कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के नेतृत्व मे थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त  द्वारा रौब दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगाने वाले युवक कृष्णा गोस्वामी पुत्र सत्यपाल गोस्वामी निवासी मो0 प्रतापनगर कस्बा व थाना जलालाबाद को काकोरी इण्टर कॉलेज के पास कस्बा जलालाबाद से गिरफ्तार किया गया।

तथा कब्जे से एक  देशी तमंचा 315 बोर नाजायज मय 01  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। जिसके सम्बन्ध मे थाना जलालाबाद पर मु000-195/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।