हर घर दीप जलाकर मनाए हिंदू नववर्ष की खुशियां - शाक्षी कुमारी

शाक्षी कुमारी

रांची - हिन्दुत्व प्रचारक शाक्षी कुमारी ने शुक्रवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का शुभ दिन भारतीय नव वर्ष का प्रतीक है। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र प्रतिपदा के दिन ब्रह्मांड की रचना हुई थी। पुरे भारतवर्ष में चैत्र के महीने का अपना महत्व है और एक महीने तक लोक गायक घर-घर जाकर लोगों को इस पावन अवसर पर बधाई देते हैं। शाक्षी ने शहरवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि इस दिन अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों में भगवा ध्वज लगाएं और घरों में पांच दीपक संध्या में जलाएं । बच्चों को हिंदू नववर्ष की जानकारी दें, ताकि जिस प्रकार से पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है उसे हम रोक सकें ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP