विश्वनाथ के बालीपुखरी मे CRPF के 30 वी बटालियन द्वारा नागरिक सभा
On
विश्वनाथ चारिआली 15 मार्च : बालीपुखरी मे आज दिनांक 15 जिला सोनितपुर के विश्वनाथ क्षेत्र के अंतर्गत स्पोर्टस स्टेडियम बालीपुखरी में 30 वी बटालियन के०रि०पु० बल चारिदद्वार द्वारा एक सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वाहिनी के आदर्श वाक्य "उत्कृष्टता हमारा संकल्प के तहत, स्थानीय गाँव के युवाओं की मांग व आवश्यकतानुसार स्पोर्टस स्टेडियम बालीपुखरी में 30 वी बटालियन के०रि०पु० बल चारिदद्वार द्वारा स्थापित 03 नग सोलर लाईट के अनावरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कमांडेट श्री अरुण कुमार मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम बालुपुखरी तथा आस-पास के सभी स्थानीय गाँव के युवाओं के लिये स्पोर्टस स्टेडियम बालीपुखरी में रात्रि में खेल इत्यादी हेतु रोशनी उपलब्ध कराने का उत्तम प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि 30 वी बटालियन के०रि०पु० बल पारिदद्वार मुख्यालय द्वारा सोनितपुर, विश्वनाथ, धेमाजी और लखीमपुर जिलों में परिचालन एवं कानुन व्यवस्था के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे समाज कल्याण एंव जन सुविधाओं के कार्यों का भी उत्तरदायित्व पिछले कई वर्षों से निभाती आ रही है तथा आगे भी इसी प्रकार यह उत्तरदायित्व निभाती रहेगी।
इस कार्यक्रम में राहुल कांत साहू, 2 आई०/ सी० -30 बटा० के० रि० पु० बल, श्री नवीन सिंह (ए०पी०एस०) एस०पी० विश्वनाथ, श्री. कमल सिंह नेगी, उप० कमाडेंट 30 बटालियन., श्री कुलेंद्र नाथ डेका (ए०पी०एस०) अति०एस०पी० विश्वनाथ, जयंता बरुआ (ए०पी०एस० ) डी०एस०पी० विश्वनाथ, बी० वी० सिंह जोधा सहा० कमाडेंट आनंद कुमार सहा० कमाडेंट- 30 बटा० अजय यादव (चीफ मेनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विश्वनाथ, ज्योतिका काकोटी प्रधानाचार्य बापूजी हाई स्कूल बालीपुखरी, हीरा बरुआ गाँव प्रधान बालीपुखरी, मंटू भगवती गाँव प्रधान जोरावरी, हिरन्य सेकिया सेक्रेटरी वालीपुखरी स्टेडियम व 30 बटा० के०रि०पु०बल के अन्य कार्मिक तथा ग्राम बालीपुखरी के लाभावित सभी स्थानीय गाँवों के लोग उपस्थित थे। स्पोर्टस स्टेडियम बालीपुखरी में युवाओं के द्वारा सोलर लाईट की माँग लम्बे समय से चल रही थी जिस सन्दर्भ में 30 बटालियन के द्वारा ग्राम बालीपुखरी व स्थानीय गाँवों के युवाओं हेतु सोलर लाईट स्थापित किया गया। इससे ग्राम बालीपुखरी व स्थानीय गाँवों के युवाओं में अपार खुशी देखी गयी। ग्रामीणों, स्थानीय लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिये उनके गाँव के चयन पर 30 बटालियन के०रि०पु० बल को धन्यवाद दिया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List