अब आपसे Alexa बात करेगा Male Voice में: कंपनी ने कई और ख़ास फीचर किये लांच 

अब आपसे Alexa बात करेगा Male Voice में: कंपनी ने कई और ख़ास फीचर किये लांच 

Techonology: आधुनिक युग में तमाम ऐसे अविष्कार हुए जिसने लोगों के जीवन में काफी बदलाव लाया। ऐसे ही आविष्कारों में अमेजन की एलेक्सा भी शामिल की जा सकती है। जैसा कि हम सबको पता है कि एलेक्सा आपके तमाम कार्यों को किसी असिस्टेंट की भांति ही पूरा करा देती है। वैसे तो यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है लेकिन लोग इस पर किसी असिस्टेंट की तरह ही भरोसा करते हैं।

हालांकि अभी तक एलेक्सा में सिर्फ फीमेल की ही वाइस थी जबकि अब एलेक्सा को भारत में 5 साल पूरे हो गए हैं तो कंपनी द्वारा मेल वॉइस में एलेक्सा इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि नई आवाज अंग्रेजी और हिंदी दोनों लैंग्वेज में इस्तेमाल की जा सकती है। 

एलेक्सा के प्रभाव को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में लाखों कस्टमर्स ने ऐसे डिवाइसेज खरीदे और उसका उपयोग किया है। मतलब चाहे कोई गाना सुनना हो, कोई समाचार सूचना हो, अलार्म लगाना हो या बिल पे करना हो बहुत सारी चीजें एलेक्सा के माध्यम से लोग करने लगे हैं। 

यहां तक कि अमेजन के शॉपिंग ऐप में भी एलेक्सा इन बिल्ड होने के बाद इसके मंथली एक्टिव यूजर्स 55 परसेंट से अधिक बढ़ गए हैं,जाहिर तौर पर यह एक बड़ा नंबर है। 

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

अगर आप फीमेल आवाज को मेल में बदलना चाहते हैं तो इसे करने के लिए, इसी को डिवाइस पर एलेक्सा चेंज योर वॉइस कह कर इसकी आवाज बदल सकते हैं। इसके अलावा एलेक्सा ऐप में पर्सनल डिवाइस सेटिंग में जाकर एलेक्सा सिलेक्ट करके भी यह काम कर सकते हैं। 

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

अभी खास बात है कि बोट, Philips syska आदि बिल्ट इन डिवाइसेज पर तमाम ऑफ भी मिल रहे हैं, तो देर किस बात की अगर आप भी एलेक्सा के माध्यम से अपने जीवन को आसान बना रहे हैं, तो इस फीचर का आनंद उठाईये।  

New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत  Read More New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत

 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel