जल निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जल निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात 
 
सहजनवा गोरखपु- सहजनवा ब्लाक क्षेत्र के भीटी रावत  बाजार में मस्जिद के पास पानी निकासी न होने से परेशान  ग्रामीणों ने सईद रहबर के नेतृत्व में  प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।
 
ग्राम सभा भीटी रावत बाजार में मस्जिद के पास के मुहल्ले के निवासी अपने बच्चो के साथ  गंदे पानी के निकासी को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।लोगो का कहना है कि इसके पूर्व भी प्रदर्शन किया गया था।लेकिन आश्वाशन के अलावा  कुछ भी नही हुआ।घर से निकलना मुश्किल है।चारो तरफ गंदा पानी बजबजा रहा है।जिसके दुर्गंध से सांस लेना दूभर रहा है।इसी में से बच्चे बूढ़े को को जाना पड़ता है।
 
कभी कभी स्कूल जाते समय गिर जाते है। नारकीय जीवन हो गया है।मुहल्ले के लोगो ने कहा कि रु 6 माह पूर्व अंडर ग्राउंड ह्यूम पाइप डाला गया था।लेकिन पानी निकासी नही हो रहा है। समाधान नहीं हुआ तो आगे प्रदर्शन के साथ धरना भी दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में  साबिर शेख, शहादत हुसैन, आसीन जब्बार,, नुरुल , सहित डेढ़ दर्जन लोग शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel