जगल से लकड़ी निकासी को लेकर एसडीओ ने मारा छापा, लकड़ कट्टों की घेराबंदी में वन विभाग का एक वाचर घायल

स्वतंत्र प्रभात    
 
पूरनपुर-पीलीभीत:- पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भगवंतापुर में जंगल की लकड़ी निकासी को लेकर पूरनपुर एसडीओ मयंक पांडे ने गांव भगवंतापुर में की छापामारी। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पूरनपुर एसडीओ मयंक पांडे ने गांव भगवंतापुर मैं घेराबंदी कर लगभग आधा दर्जन लकड़ी से लदी साईकिल को पकड़ कर जप्त किया।
 
लकड़ कट्टों की घेराबंदी के दौरान वन विभाग का एक वाचर भी घायल हो गया। वहीं वन‌ विभाग की टीम के छापेमारी के दौरान एक  आरोपी को भी हिरासत में लिया है।
 
जिसने अपना नाम संजीव बताया है। वही बराहीं वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया है कि लकड़कट्टे हरीपुर रेंज से लकड़ी को ला रहे थे।और घेराबंदी कर एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। जिसने अपना नाम संजीव बताया है। और बताया है कि लकड़ी गांव हरीपुर जगंल से ला रहे थे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP