फिल्मी स्टाइल से पीटने वाले युवक समेत 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

फिल्मी स्टाइल से पीटने वाले युवक समेत 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र रामराज को गांव के चार युवकों के द्वारा फिल्मी स्टाइल से पिटाई कर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दिया लेकिन पुलिस मामले को बैठाने के चक्कर में एक-दो दिन लगी रही लेकिन जब इसकी भनक मीडिया कर्मी को हुई तो उन्होंने खबर प्रकाशित किया जिस पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने एक नामजद तीन अन्य के खिलाफ 323, 504, 506 दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर द जांच-पड़ताल शुरू कर दी। विदित हो कि सुनील कुमार उधारी पैसा लेने के लिए गया हुआ था कि पहले से योजना बनाकर आरोपियों के द्वारा उसे एक नलकूप पर बुलाया गया और बेल्ट से पिटाई का करते हुए  अशब्दों का प्रयोग भी किया। पीड़ित दलित युवक अपने बचाव में आरोपियों से गिड गिराता रहा लेकिन आरोपी गोविंद के द्वारा बेल्ट से पिटाई करता रहा।
इस मामले में कोतवाली पुलिस पहले दोनों से बातचीत कर बैठाने का प्रयास करती रही लेकिन मामला न बैठते देख कोतवाली पुलिस ने आरोपी गोविंद के खिलाफ 151, 107/ 116 की कार्रवाई की। पीड़ित ने कोतवाली में सुनवाई न होते देख मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत बेचकर दर्ज कराई । समाचार पत्र में प्रकाशित होने और समाचार वायरल होने पर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और पीड़ित सुनील कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गोविंद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और विवेचना क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel