4 माह बाद टप्पेबाजी की घटना में मुकदमा दर्ज, पीड़ित कोतवाली का लगा रहा था चक्कर

4 माह बाद टप्पेबाजी की घटना में मुकदमा दर्ज, पीड़ित कोतवाली का लगा रहा था चक्कर

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार स्थित रामपाल एंड संस सर्राफ की दुकान को चार माह पूर्व टप्पे बाजों का शिकार हुए व्यापारी के मामले में आखिरकार पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद दो अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी टप्पे बाजों तक नहीं पहुंच सकी है। गौरतलब हो कि कुचेरा बाजार स्थित रामपाल एंड संस आभूषण दुकान के स्वामी महेश कुमार ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर की दोपहर वह किसी आवश्यक कार्य से दुकान से लगभग सौ मीटर दूर गया था। दुकान पर उसकी पत्नी तथा मां मौजूद थी। इसी बीच दुकान पर दो अज्ञात लोग आए और उनकी पत्नी से चार पीतल का लोटा देने की बात कही। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि उनकी पत्नी दुकान के अंदर लोटा निकालने गई तभी दोनों युवक दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषणों के डिब्बे को उठाकर झोले में डाल कर दुकान से बाहर आ गए। उक्त लोग उनकी पत्नी को लोटा निकालकर लाने को कहते हुए कहा अभी मैं फिर वापस आ रहा हूं और उक्त दोनों युवक वहां से गायब हो गए। कुछ देर बाद पत्नी की नजर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषणों से भरे डिब्बों पर पड़ी तो देखा डिब्बे गायब है।

डिब्बे में रखे 30 ग्राम सोना तथा एक किलो चांदी के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी, टप्पेबाजों ने पार कर दिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि मामले की तहरीर घटना के दिन ही पुलिस को दी गई लेकिन मामले में पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा गया। पीड़ित व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज कराते हुए एसएसपी से की थी। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने मामले को संज्ञान लेते हुए घटना के चार माह बाद इनायत नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद आखिरकार इनायत नगर पुलिस ने घटना के चार माह बाद दो अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel