अमेरिका द्वारा जासूसी गुब्बारा नष्ट करने पर भड़का चीन, कार्यवाई की दी चेतावनी

अमेरिका द्वारा जासूसी गुब्बारा नष्ट करने पर भड़का चीन, कार्यवाई की दी चेतावनी

स्वतंत्र प्रभात।

चीन ने बुधवार को कहा कि वह पूर्वी अमेरिकी तट पर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा नष्ट किए जाने के मामले में अमेरिकी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि किन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चीन का कहना है कि अमेरिका ने जिस गुब्बारे को नष्ट किया है, वह मौसम संबंधी जानकारियां जुटाने के लिए आसमान में भेजा गया था और वह दुर्घटनावश रास्ता भटक गया था।

अमेरिका के एफ-22 लड़ाकू विमान ने चार फरवरी को उस गुब्बारे को नष्ट कर दिया था। वांग ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है। चीन की संप्रभुता और सुरक्षा को निशाना बनाने वाली अमेरिका की संबंधित संस्थाओं के खिलाफ कानून के अनुसार जवाबी कार्रवाई की जाएगी।'' गुब्बारा नष्ट किए जाने के बाद से अमेरिका ने छह चीनी प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगाए हैं। उसका कहना है कि ये प्रतिष्ठान चीन के एयरोस्पेस कार्यक्रम से चुके हैं।  



About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024