.jpg)
जेट्रोफा का फल खाने से 15 बच्चे बीमार
निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच कर जाना बच्चों का केमक्षेम
On
स्वतंत्र प्रभात
चुनार। नगर के सेटलमेंट एरिया स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में शुक्रवार की शाम जेट्रोफा के पौधे का फल खाने से 15 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये।परिजनों की सूचना पर एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुचे और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां उनका प्रारंभिक उपचार शुरू हुआ लेकिन हालत में सुधार न होते देख चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया।
शुक्रवार की शाम लगभग आवासीय कालोनी के बच्चे खेलने निकले थे इस बीच मोमफली जैसे दिखने वाले जेट्रोफा के फल पर उन सबकी नजर पड़ी और खा लिए। कुछ देर बाद बच्चों को बेचैनी के साथ ही उल्टी होने लगी। परिजनों ने तहकीकात करने के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के बीमार होने की सूचना दी जिस पर तत्काल स्वास्थ्य कर्मी एम्बुलेंस के साथ पहुचें और बीमार बच्चों अंशू (9), प्रदीप (13), फैज (12), राबिया (2), रौशिक (6), वारिस (10), साहिल (5), इरफान (9), रजत (12), शुभम (6), नरेश (10), आर्यन (8), निधि (5), आबिद (8), असलम (4)को स्वास्थ्य केंद्र ले आये वहां चिकित्सक ने उनका दवा इलाज शुरू किया लेकिन तबियत में सुधार न होते देख उन्हें मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
शनिवार को सुबह नगर पालिका परिषद चुनार के निवर्तमान चेयरमैन मंसूर अहमद ने नि0 सभासद कर तार सिंह एवं आफताब आलम के साथ मंडलीय अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों को देखा एवं उनके परिजनों से मिलकर जानकारी ली।और हर संभव सहायता की बात कही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Mar 2023 20:13:26
प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को हर चौथे माह में 2000 रुपए मिलते है
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List