ट्रक बस की आमने सामने भिड़न्त, 2 दर्जन यात्री घायल

ट्रक बस की आमने सामने भिड़न्त, 2 दर्जन यात्री घायल

स्वतंत्र प्रभात 

शाहजहांपुर- तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने सामने भिड़ंत होने से लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए जिनमें गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गंभीर सड़क हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को बेहतर उपचार के दिशा निर्देश जारी किए।

दुर्घटना का शिकार हुई बस दिल्ली से गौरीफंटा यात्रियों को लेकर जा रही थी।दरअसल घटना शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गुटैया पुल के पास की है। जहां दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस सवारी लेने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी,इसी दौरान तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने रोडवेज बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। बस में ज्यादातर लखीमपुर और नेपाल के यात्री सवार थे।

आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घटना में लगभग दर्जन यात्री घायल हुए हैं। फ़िलहाल घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। साथ ही पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

घटना के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गयाभीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए वहीं एआरटीओ शांति भूषण पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

17 यात्रियों में युसूफ आगरा, धर्मेंद्र आगरा, रियाजुद्दीन आगरा, भक्ति पोयम, लव कुश लखीमपुर, राजेश शर्मा शाहजहांपुर, अनूप फर्रुखाबाद ,संचित शर्मा बरेली, सुशील गुप्ता देहरादून, पारुल देहरादून ,रवि कुमार खीरी, अंकुश कुमार, जमील हसन शाहजहांपुर ,मोहम्मद उमर पीलीभीत ,मुख्तियार सिंह खीरी,  नितिन गुप्ता देहरादून, सना गुप्ता देहरादून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

घटना स्थल पर डीएम -एसपी ने पहुँच कर घायलो के उचित इलाज के निर्देश दिये

घटना की जानकारी होते ही जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक यश आनंदउप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी पंकज पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आर यस पांडे सहित फोर्स मौजूद थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया इस दुर्घटना में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है वहां वहां उनका उपचार चल रहा है यदि आवश्यकता हुई तो उन्हें लखनऊ उपचार हेतु भेजने की व्यवस्था भी की गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel