
कठकुईया: ये बरसात की बारिश नहीं बंद नाली की गंदा पानी लोगों के नाक में किया दम
कठकुइया के मठिया टोले पर विवादित नाली के बंद होने से बढ़ी समस्या
तहसील समाधान दिवस में भी पहुंच चुका हैं जाम नाली की समस्या
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
नंदलाल शर्मा
कुशीनगर। जनपद के पडरौना ब्लाक के कठकुइया ग्राम सभा अंतर्गत मठिया टोला पर महीनों से बार बार नाली जाम हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस पर नाली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी को बार बार कहने के बाद भी नाली की सफाई समय से नहीं किया जाता।जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर चारो तरफ फैला हुआ है।
पड़रौना विकास खण्ड के ग्राम सभा कठकुइया के क्षेत्र अंतर्गत मठिया टोला के राकेश कुमार गोंड़, मुकेश कुमार, बबलू शर्मा, चांदसी प्रसाद ,पवन कुमार ,डॉ0 नंदलाल प्रसाद गुड्डू प्रसाद ने बताया हैं कि कई वर्षों पूर्व बना नाली को ग्राम सभा के ही कुछ लोगो द्वारा नाली को आगे से बन्द कर दिया गया है जो लोगों के घर से निकलने वाला पानी नाली के बन्द होने के वजह से उछलकर चारों तरफ सड़क पर फैल रहा है।जिसकी शिकायत बार-बार ब्लॉक के उच्चाधिकारियों से करने के बाद भी इस समस्या का निदान नही हो सका है।
परेशान ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस पर लिखित शिकायत जिलाधिकारी को देते हुए बताया है कि सफाईकर्मी द्वारा पूर्ण रूप से नाली की सफाई नहीं करने से यह समस्या उत्तपन्न हो रहा है जब भी इसकी शिकायत किया जाता है तो नाली को आधा अधूरा सफाई करके छोड़ दिया जाता है नाली को आगे से पूर्ण रूप से बन्द होने के वजह से गंदा पानी चारों तरफ सड़क पर फैला रहता है जिसके वजह से ग्रामीणों मैं संक्रमण जैसी बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो रहा है।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel

Comment List