
पंचदिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। संस्कार भारती के तत्वाधान में पवित्र धार्मिक स्थली शिवबाबा मैदान में पांच दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे से बड़े ही श्रद्धा आस्था के साथ इक्कीस सौ माताएं -बहने दुरदुरिया पूजन का कार्यक्रम भारत माता आरती के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सरसंघचालक ओमप्रकाश काबरा ने दीप-प्रज्वलन भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रवण-क्षेत्र महोत्सव का उद्घाटन किया गया हजारों की संख्या में मातृ शक्तियों के साथ आस-पड़ोस क्षेत्रीयजनों का उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर सहभाग रहा जिला प्रचारक शैलेंद्र व श्रवण महोत्सव आयोजक डॉ अनुपम पांडेय के कुशल प्रबंधन में गुरुवार को पांच दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव का आगाज किया गया। जहां प्रमुख कार्यक्रमों में गुरुवार को भजन संध्या,एक शाम रामजी के नाम कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तुतीकरण रोचक रहेगा।
वहीं भक्त श्रवण कुमार मातृ-पितृ भक्ति की प्रतिमूर्ति श्रवण कुमार, प्रभु श्रीरामचंद्र जी मां जानकी जी के तपस्वी जीवन की झलकियां,कला गांव महोत्सव की मनोहर दृश्य का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर साधु वर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी प्राचार्य डॉ राकेश त्रिपाठी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा, सीडीपीओ बलराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, व्यवसायी हाजी, ब्लाक प्रमुख मौसम वर्मा, मसूद, संघ जिला सहकार्यवाह हेमंत ,नगर प्रचारक अभीष्ट ,ओम् प्रकाश गोस्वामी महोत्सव मुख्य संयोजक शुभम अग्रहरि,मीडिया प्रबंधन विवेक पांडेय, विनोद मिश्र, मधुकर पाण्डेय, संगम पांडेय, शिवबाबा के पुजारी ओम प्रकाश गोस्वामी, पवन गोस्वामी, अरुण द्विवेदी, प्रशांत अवधवासी, विशाल त्रिपाठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकार सत्यम आदित्य समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List