कुशीनगर : यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा में छूटी महिला की मोबाईल और रूपया को लौटवाया 

यातायात पुलिस के सक्रियता की मिल रही बधाई

कुशीनगर : यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा में छूटी महिला की मोबाईल और रूपया को लौटवाया 

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर।ऑटो रिक्शा में बैठकर इलाज कराने सोमवार को आ रही एक महिला जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर चौराहे पर उतरी तो भूलवस उसका ₹11000 नगद व मोबाइल ऑटो में छूट गया, जिससे पीड़ित महिला निराश हताश होकर चौराहे पर खड़े रहकर रो बिलख रही थी।

IMG_20230129_173813

इस दौरान अपोजिट अपने कार्यालय पर मौजूद निरीक्षक यातायात सत्य सान्याल शर्मा की रो बिलख रही महिला पर पड़ी तो पास जाकर उसके रोने का कारण पूछा गया, फिर महिला ने अपना पैसा व मोबाइल ऑटो में छूट जाने बात बताई, बिना देरी किए फौरन शर्मा जी ने अपने यातायात पुलिस टीम को लेकर ऑटो रिक्शा का पता लगाने में जुट गए और सक्रियता का मिसाल कायम करते हुए ऑटो का पिछा कर तत्काल पता लगा लिया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

उक्त ऑटो में खोजबीन किया तो ऑटो में महिला का गिरा हुआ ₹11000 व मोबाइल मिल गया और तत्काल महिला को लाकर सुपुर्द कर दिया। खोए मोबाइल और रूपया पाकर गदगद हुई महिला यातायात व्यवस्था पुलिस को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की। वही आस पास के देख रहे लोग यातायात पुलिस की इस सराहनीय कार्य को देख धन्यवाद दिया गया।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel