आलू और सरसों की फसलों को भारी नुकसान, खेतों में भर गया पानी

स्वतंत्र प्रभात 
 
पीलीभीत। जिले में आलू और सरसों के करीब 20 फ़ीसदी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है दोनों फसने लगभग तैयार हो गई थी पानी भर जाने से आलू के सड़ जाने और गुणवत्ता प्रभावित होने का संकट पैदा हो गया है।
जिले में लगातार हो रही बेमौसम की बारिश से आलू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है 2 दिन तक लगातार हुई बारिश और बूंदाबांदी के कारण सरसों की फसल की पैदावार काफी हद तक प्रभावित होगी खेत में पानी जमा हो जाने और दलदल होने के कारण आलू की पैदावार पर भी खासा असर पड़ा है।
 
जिले में आलू और सरसों के करीब 20 फ़ीसदी का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है दोनों फसलें लगभग तैयार हो गई थी पानी भर जाने से आलू के सड़ जाने और गुणवत्ता प्रभावित होने का संकट पैदा हो गया है यही स्थिति सरसों की भी है सरसों में फूल लग गए थे तो दाने पड़ने के पहले ही बरसात के कारण नष्ट हो गए बरसात से प्रभावित हुई पैदावार के कारण सरसों के तेल के दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है बेमौसम बारिश से तिलहनी और दलहनी नहीं फसलों को नुकसान बताया जा रहा है

About The Author: Abhishek Desk