टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने संस्थाएं आयी आगे     

टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने संस्थाएं आयी आगे     

स्वतंत्र प्रभात 

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के उदेश्य एवं केंद्र सरकार, राज्य सरकार औऱ महामहिम राज्यपाल उ प्र के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे आयुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुरूप आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर की देख रेख मे जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय मे शहर की प्रसिद्ध संस्थाएं हैंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी, रोटरी क्लब, एंटी करपशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, आह्वान,रंगयात्रा एवं  समाजसेवी सरदार हरप्रीत सिंह सहित इन समस्त संस्थाओ ने मरीज़ो को प्रति माह सरकार द्वारा अधिकारी से अधिक मरीज़ो को निर्धारित प्रोटीन युक्त सामग्री पोष्टिक आहार कि किट मूंगफली, भुने चने, तिल, गुड, बोर्नविटा देने के लिए सहमति दी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संस्थाओ का आभार जताया।

और जिले की अन्य संस्थाओ से भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने की अपील की, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आज कि मीटिंग मे ही इन सभी संस्थाओ ने निक्षय पोर्टल पर स्वयं अपनी संस्था की एंट्री करके ऑनलाइन सहमति भी दर्ज़ कर दी है, फ़रवरी माह मे टीबी सेनेटोरियम के ऑडिटोरियम हॉल मे जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति मे एक आयोजन करके इन संस्थाओ द्वारा गोद लिए जाने वाले मरीजो को बुलाकर पोषण किट वितरित की जाएगी मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव मांगलिक एवं संचालन वरिष्ठ क्षय रोग प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया। 

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गोड़, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा कुणाल जैन, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, पी पी एम कॉर्डिंनेटर परवेंद्र यादव के अलावा हैंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी से डा रमनदीप सिंह, एंटी करपशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से गौरव गाबा, सुशील सडाना, अनमोल मल्होत्रा, रोटरी क्लब की और से एस सी सपडा,आह्वान से कामिनी ,रंगयात्रा से दिनेश तेजीयान एवं समाजसेवी सरदार हरप्रीत सिंह गोगिया मौज़ूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel