पडरौना : सदर विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर बढ़ाया हौसला 

पडरौना : सदर विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर बढ़ाया हौसला 

स्वर्गीय अभिषेक रौनियार की स्मृति में लीजेंड क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित किया गया मैच

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। जिले के जटहां बाजार में आयोजित स्वर्गीय अभिषेक की स्मृति में लीजेंड क्रिकेट दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। फाइनल मैच में लीजेंड क्रिकेट टीम ए और टीम बी से रोमांचक मुकाबले में टीम ए विजेता रही। टीम ए के कप्तान प्रदीप यादव व उप विजेता टीम के कप्तान चंदन जायसवाल की पूरी टीम के खिलाड़ियों को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बधाई देते हुए कहा खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता खेल आपसी भाईचारे को मजबूत करता है, खेल से मन और शरीर स्वस्थ रहता ही हैं अलग खेल प्रतिभा समाज के लिए आइकॉन बनती हैं।

इस मौके पर विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को विधायक मनीष जायसवाल द्वारा शील्ड प्रदान कर हौसला अफजाई दिया गया। इस अवसर पर क्रिकेट टीम के आयोजक जुगनू गोंड सहित भाजपा नेता श्रीकांत जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल श्रीमति लाची देवी समाज कल्याण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा, गायक सुबास सुहाना प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा घनश्याम मोदनवाल सौरभ जायसवाल ग्राम प्रधान श्रीमति उगनी देवी बृजनारायण गुप्ता सहित खिलाड़ी प्रदीप यादव कामेश श्रीवास्तव ईश्वरदेव कुशवाहा चंदन जायसवाल संजय मद्धेशिया, प्रदीप यादव गोस्लिम अंसारी विशाल मद्धेशिया पंचम रौनियार कृपा शंकर प्रमोद यादव सुरेश गुप्ता उमेश रौनियार इंद्रजीत रौनियार शंभू जायसवाल मुन्ना सिंह शंभू यादव महेंद्र यादव ईश्वरदेव कुशवाहा ब्रजेश गुप्ता बृजेश गुप्ता बिकाऊ मद्धेशिया रामायण पांडेय सुरेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।

 

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel