पूर्वांचल किसान यूनियन अध्यक्ष ने दिया अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री 

पूर्वांचल किसान यूनियन अध्यक्ष ने दिया अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री 

बाप बेटे के अंतर्कलह की झगड़े में जल कर भस्म हो गई घर का आशियाना

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 
कुशीनगर। पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 महाराणा प्रताप नगर चौरिया पोखरा निवासी बिग्गू राम व इनके पुत्र से शनिवार को करीब 10 बजे दिन में आपसी विवाद हो रहा था इसी दौरान घर में आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया हैं कि पिता पुत्र में काफी दिनों से अनबन चल रहा था। बातो बातों में घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अग्निकांड होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुत्र लोरिक को गिरफ्तार कर ले गई।  
 
आगजनी की घटना सुनकर पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले वरिष्ट समाज सेवी दीपनारायण अग्रवाल के संरक्षण में संगठन के अध्यक्ष पप्पू पांडेय के नेतृत्व में बुजुर्ग बिग्गु हरिजन सहित पीड़ित परिवारिजनों को राशन कंबल आदि सामग्री देकर राहत पहुंचाए। पप्पू पांडेय ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही बिग्गु के परिवार को आवास और पट्टा भूमि दिलाने का काम किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel