.jpg)
पूरनपुर मैं करंट से युवक की मौत
स्वतंत्र प्रभात
पेड़ से पत्ते तोड़ने समय हादसा कई घंटे तक झाड़ियों में पढ़ा रहा सब
पूरनपुर में बकरी के पत्ते तोड़ने का युवक को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई उसका सब कई घंटे झाड़ियों में तड़पता रहा जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे इसके बाद उसका शव लेकर घर आए नगर के मोहल्ला हबीबगंज गोटिया नकाशा मोहल्ला का रहने वाला वाहिद 22 पुत्र अहमद हसन ई रिक्शा चालक था
बकरियों के लिए तोड़ रहा था पत्ते शुक्रवार को वाहिद ई रिक्शा पर सवारी बैठा कर उन्हें पीलीभीत हाईवे पर बड़े नहर के पास छोड़ने गया सवारी छोड़ने के बाद बहे एक सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ा कर पेड़ों से बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने लगा इस दौरान गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार पेड़ को छू रहा था पेड़ में करंट आने से वाहिद उसकी चपेट में आ गया आसपास किसी के ना होने से वह घंटे झाड़ियों के पास पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई जानकारी लगने पर परिजन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गए घर से उठाकर पूरनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन रोने बिग बिखरने लगे वहां सब को घर लेकर चले गए
विदेश कतर जाने की तैयारी में था वाहिद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करता था पांच भाइयों में मजला था उसकी एक भाई की मौत पहले हो चुकी थी परिजनों ने बताया कि बाहरी कथा जाने की तैयारी कर रहा था बीते 27 दिसंबर को उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था पुलिस को नहीं लगी घटना की जानकारी ई रिक्शा चालक के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को नहीं लग सकी परिजन उसे मौके से उठाकर अस्पताल लाए उसके बाद अखबार में दिखाने के बाद वह घर ले गए इसके बावजूद पुलिस बेखबर रही आज दाल सीपीआई पहुंचने के बाद पुलिस को जानकारी लक्ष्य की उसके बाद जांच पड़ताल की गई
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List