कप्तानगंज : जनता दर्शन में डीएम,एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या
कप्तानगंज तहसील परिसर में आयोजित जनता दर्शन में कसया तहसील क्षेत्र की सुनी गई समस्या समस्त
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात
जिले के जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील कप्तानगंज में आयोजित “जनता दर्शन” के तहत कसया सर्किल के सभी थानों के फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुशीनगर, उप जिलाधिकारी तहसील कप्तानगंज तथा क्षेत्राधिकारी कसया एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comment List