नगरपालिका की अलाव व्यवस्था साबित हो रही ऊंट के मुंह में जीरा

पालिका कर्मी गीली लकड़ियां डालकर फोटो खींचकर कर रहे खाना पूरी

नगरपालिका की अलाव व्यवस्था साबित हो रही ऊंट के मुंह में जीरा

स्वतंत्र प्रभात 
 
उन्नाव- शुक्लागंज जहां भीषण ठंड व शीतलहर के प्रकोप से पारा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है उसके बावजूद नगर पालिका गंगाघाट की ओर से कुछ चिन्हित जगहों पर अलाव व्यवस्था की गई है जो इस भीषण ठंड में ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। जिसे देखते हुये नगर की समाज सेवी संस्था संदेश फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष संदीप पांडे और फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों के अलावा झंडेवाला चौराहा, डाकतार कॉलोनी, बिंदा नगर, शिवा गेस्ट हाउस के पास, नाथुखेड़ा, मंशाखेड़ा, रविदास पार्क, भातुफ़ार्म, गंगा नगर शक्तिनगर आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई है।
 
जिससे पूरे नगर में सभी वर्ग के लोग सार्वजनिक स्थानों पर चाहे वह जनसामान्य, दुकानदार या व्यापारी हों इस व्यवस्था का लाभ ले सकें साथ ही इस शीत लहर में लोगों को अलाव की आंच से राहत मिल सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि वह अन्य स्थानों के साथ साथ वार्डों में भी अलाव जलवाने की व्यवस्था जल्द ही करा रहे हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel