नव वर्ष पर अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसपी
जटहां बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने पैदल गस्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कसया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट पर भ्रमण कर वहा पर लगे पुलिस बल का जायजा लिया गया। नव वर्ष के अवसर पर जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस मौजूद रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एन्टी रोमियो टीमे भी सभी जगह सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी को निरन्तर भ्रमणशील रहकर नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गयाा। साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कानून का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाये। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी।

इस कड़ी में जटहां बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने अपने पुलिस टीम के साथ जटहां बाजार कस्बा के भीड़भाड़ वाली जगह चौक चौराहों पर पैदल गस्त कर लोगो का नव वर्ष शांति पूर्ण ढंग से मानने की अपील करते हुए लोगो की सुरक्षा का भरोसा जगाया।

Comment List