5 माह से नाला का निर्माण आधा अधूरा बाजारवासी परेशान शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

5 माह से नाला का निर्माण आधा अधूरा बाजारवासी परेशान शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

स्वतंत्र प्रभात
 
अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सालपुर सेमरा के सालपुर बाजार में गोंडा उतरौला मार्ग के बगल बरसात का पानी नाला बना कर निकालने के लिए खुदाई विभाग द्वारा कराया गया था 5 माह हो गया लेकिन आधा अधूरा कार्य पड़ा हुआ है जिससे बाजार वासी काफी परेशान हैं। बाजार वासी बंसराज वर्मा, दिनेश वर्मा, राम दर्शन, शिव कुमार चौधरी फोटो स्टूडियो, बीसी संचालक अवधेश वर्मा, राम तीरथ वर्मा, शिवपूजन वर्मा, भगवानदीन गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा, रवि सोनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि नाला बनाने के लिए खुदाई किया गया जिसकी खुदाई अगस्त में किया गया था लेकिन नाला नहीं बनाया गया।
 
जिससे हम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि आए दिन छुट्टा जानवर गड्ढे में गिर जाते हैं और कई जानवर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। नाला बनाने के लिए खुदाई किया गया मिट्टी गोंडा उतरौला मार्ग पर सालपुर बाजार में आधा रोड तक पड़ा हुआ है। जिससे रोड पर आवागमन अधिक होने के कारण आए दिन जाम की समस्या व दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है निर्माण कराने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel