
प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अंबेडकर नगर।बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नित्य नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र बसखारी में प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय t.l.m. निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम बैच 19, 20और 21दिसम्बर 2022तक चला तथा द्वितीय बैच आज 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2022तक चलेगा, जिसमें बसखारी ब्लॉक के न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों मुंडेरा, सुलेमपुर, तिलकारपुर, जैनुद्दीनपुर और मसड़ा मोहनपुर में स्थित प्रत्येक परिषदीय विद्यालय से एक अध्यापक/अध्यापिका को शिक्षण के समय प्रयोग होने वाले रुचिकर कलात्मक और शिक्षा में उपयोगी पाठ्य सहायक सामग्री के निर्माण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही साथ उन्हें इस कार्यशाला में शब्दों की दुनिया ,शब्दों का जाल,आकृति का जादू ,पर्यावरण संरक्षण, तुकांत शब्द ,आकृति पहचानो,फ्लैश कार्ड, कहानी निर्माण,पपेट्री आदि से सम्बन्धित पाठ्य सहायक सामग्री बनाने के लिए भी अवसर दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में दिनेश नारायण सिंह ,नीलेश तिवारी फारुख ,जनार्दन यादव ,नरेंद्रधर दुबे , हातिम, सियाराम कनौजिया ,अमित कुमार कार्य देख रहे हैं।निगरानी समिति के गंगादीन यादव, अशोक कुमार वर्मा,विजय सेन और और दीपक कुमार चतुर्वेदी प्रशिक्षण की देखरेख कर रहे हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी कृष्ण कुमार सिंह भी समय-समय पर इस कार्यशाला का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ।तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला की समाप्ति के बाद सभी अध्यापक /अध्यापिकायें अपने विद्यालय में अपने इस कार्यशाला में सीखे गए कार्यों का शिक्षण में उपयोग करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List