बीजेपी जिलाध्यक्ष पर पैसा लेने का दरोगा ने लगाया आरोप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दरोगा निलंबित

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जनपद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर पैसे लेने का आरोप लगाना एक दरोगा को भारी पड़ गया। दरोगा ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर महीना लेने का आरोप लगाया था। वायरल वीडीओ में दरोगा बोल रहा है कि बीजेपी कार्यालय जिलाध्यक्ष पैसे लेते हैं, महीना लेते हैं। वायरल वीडियो का एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने संज्ञान लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाने वाले दरोगा अजय कुमार निलंबित कर दिया।साथ ही विभागीय जांच का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अकबरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय कुमार सिंह बीजेपी जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं। अजय कुमार की तैनाती अकबरपुर थाने में सिविल लाइन चौकी पर है। बीजेपी की तीखी प्रक्रिया के बाद एसपी ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी दरोगा अजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी ने विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP