मिशन शक्ति  के तहत थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा छात्राओं,बालिकाओं को जागरूक किया गया

मिशन शक्ति  के तहत थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा छात्राओं,बालिकाओं को जागरूक किया गया

स्वतंत्र प्रभात 
 
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा कोचिंग संस्थान, बाजार व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर व स्कूल कॉलेज के
 
आस-पास छात्राओं,बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में तथा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
 
महिलाओ,बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel