सहजानंद चौक पर अज्ञात अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी तीन गोली, अस्पताल में भर्ती

सहजानंद चौक पर अज्ञात अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी तीन गोली, अस्पताल में भर्ती

सेन्ट्रल डेस्क  - 

 

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

राँची- 

 

झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया है . वही आनन-फानन में घायल सुषमा बड़ाईक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. निजी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा बड़ाईक को अज्ञात अपराधियों ने 3 गोली मारी है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है. जबकि अरगोड़ा थाना प्रभारी ने इसे पुरे मामले पर बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तीनों अपराधी को घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.  पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है साथ ही साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वही खबर लिखे जाने तक हटिया के डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं. अपराधियों को पहचान हो गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुषमा अपने बॉडीगार्ड के साथ स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान तीन अपराधी आये और पीछे से उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद सुषमा गिर गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel