नबीनगर प्रखंड के सुरार गांव के नीतीश कुमार चौहान बना लेफ्टिनेट

नबीनगर प्रखंड के सुरार गांव के नीतीश कुमार चौहान बना लेफ्टिनेट

 कमांडेंट आर्मी लेफ्टिनेंट ऑफिसर मलेट्री एकेडमी देहरादून में हुआ नियुक्ति

 

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

संवाददाता- हुसैनाबाद/ पलामू 

 

हुसैनाबाद के पूर्व निवासी एवं वर्तमान में नबीनगर प्रखंड के सुरार गांव निवासी नीतीश कुमार चौहान ने आज दिनांक 11.12.2022 को लेफ्टीनेट के पद पर नियुक्ति हुई है। लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान का जन्म ग्राम पंचायत मझियावा के सुरार गांव में हुआ व इनका शिक्षा सीबीएससी केंद्रीय विद्यालय सागर कैंट से मैट्रिक उत्तीर्ण किया व एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर कमांडेंट आर्मी लेफ्टिनेंट ऑफिसर मलेट्री एकेडमी देहरादून में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हुई है। लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान के पिता बिनोद सिंह आर्मी सह सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं। इनके माता गृहिणी लीलावती देवी भाई निखिल कुमार अपने परिवार के रूप में है। लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान के पिता पूर्व हुसैनाबाद के निवासी थे। लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान का नियुक्ति का खबर को सुनकर सुरार गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। इस नेक ख़बर मिलने के मौके पर चाचा प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, धनंजय कुमार सिंह, रामप्रसाद सिंह, राजेश्वर सिंह, सीताराम सिंह, कृष्णा सिंह, मुखदेव सिंह, सतनराय सिंह,रघुराज सिंह,तथा अनूप कुमार सिंह, करुणाकर मिश्रा, संतोष मिश्रा गोपाल सिंह, मिर्तुंजय सिंह, दवेंद्र सिंह आदि सभी ने खुशी जाहिर करते हुए लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel