तीन दिवसीय पकड़ियार महोत्सव की सफलता के लिए बैठक संपन्न

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर।क्षेत्र के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ियार परिसर में आज शुक्रवार को दुकानदार सहित आम नागरिको द्वारा बैठक कर पकड़ियार महोत्सव आयोजन को सफल बनाने पर रणनीत बनाई गई। जिसमें कबड्डी, दंगल,हण्डी फोड़, रस्साकसी वालीबॉल प्रतियोगिता और योग प्रशिक्षण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दिया गया है। जिसमें सबसे पहले वालीबॉल ग्राउंड निर्माण अंतिम दौर में हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में महोत्सव के क्रीड़ाध्यक्ष बब्लू कुशवाहा ने बताया हैं कि यह महोत्सव तीन दिन यानी 16 दिसम्बर से शुरू हो कर 18 दिसंबर को समाप्त होगी। कुश्ती और वालीबॉल में क्षेत्रीय प्रतिभागियों के साथ साथ गोरखपुर, लखनऊ, नेपाल, बनारस, अयोध्या, दिल्ली, पंजाब, आजमगढ़ के पहलवान व खिलाड़ी भाग लेंगे। महोत्सव में लोगों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाना है। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से यह महोत्सव होना है। पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर चौराहे के 

व्यापारियों में काफी उत्साह देखी जा रही हैं। बैठक में आयोजन समिति से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान संरक्षक व समाजसेवी विजय प्रताप कुशवाहा, प्रधान नितेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य नूरलैन कासमी, धर्मेन्द्र जयसवाल, डाक्टर डीके हीरा,मदन कुशवाहा, ताहिर अंसारी,इंतयाज, आंनद कुशवाहा,ऐतुल्लाह अंसारी, अवधेश, गणेश,सगीर अंसारी, श्रीकांत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP