रामनगर ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में नहीं मनाया गया मनरेगा दिवस

मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन ही नहीं किया गया और वहां सन्नाटा पसरा रहा

रामनगर ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में नहीं मनाया गया मनरेगा दिवस

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 रामनगर बाराबंकी।राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकासखंड रामनगर की अधिकांश ग्राम पंचायतों में माह के प्रथम बुधवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में अछैछा,अमलोरा,बिंदौरा,गोबरहा, सहित रामनगर विकासखंड की अधिकांश ग्राम पंचायतों में
 
 
ग्राम प्रधान पंचायत सचिव रोजगार सेवक पंचायत सहायक आशा बहू तथा नरेगा श्रमिक की उपस्थिति रही। सूत्रों की माने तो कई पंचायतों में 
 
 
जब इसकी पुष्टि के लिए रामनगर एपीओपी दीप्ती चंद्रा से बात की गई तो पहले स्पष्ट रूप से कुछ बता पाने में असमर्थता जताई,फिर संदेह भाव में बैठकों की पुष्टि की। पंचायतों में आयोजित की गई इस बैठक में
 
 
 
मनरेगा के जाबकार्ड धारक परिवारों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत अछैछा में बैनर न लगे होने पर एपीओ दीप्ती चंद्रा ने एतराज जताया।सूत्रों की माने तो कई पंचायतों में मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन ही नहीं किया गया।रोजगार दिवस आयोजित न
 
 
करने वाली पंचायतों के संबंधित पंचायत सचिवों से जब जानकारी की गई तो सचिव ने गोलमोल जवाब दिया।जिन पंचायतों में बैठक की गई उनमें मनरेगा के दिशा निर्देशों एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि ग्रामीण परिवार मनरेगा में कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel