छोटे किसानों के लिए अलग कांटा लगाने के दिए निर्देश

उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए

छोटे किसानों के लिए अलग कांटा लगाने के दिए निर्देश

स्वतंत्र प्रभात 
 
अमेठी 07 दिसंबर 2022,*  जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज जायज मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान किसानों द्वारा केंद्र पर
 
 
कांटा बढ़ाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मंडी में स्थित सभी केंद्रों पर एक-एक कांटा बढ़ाने के साथ ही छोटे किसानों के लिए एक अलग से कांटा लगाने के निर्देश जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को दिए।
 
 
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में  क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी ना होने पाए, जिस दिन जिन किसान भाइयों को टोकन दिया जाए उनकी खरीद उसी दिन की जाए तथा खरीद के 
 
 
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस बार धान खरीद को लेकर जनपद का लक्ष्य 1.35 लाख मीट्रिक टन रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 3457 किसानों से 18866 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी हैं जिनमें से
 
 
 
2698 किसानों का भुगतान भी किया जा चुका है, जनपद में कुल 68 केंद्र संचालित हैं जिनमें 55 केंद्रों पर खरीद प्रारंभ हो चुकी हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, केंद्र प्रभारी राजकुमार सहित किसान बंधु मौजूद रहे।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel