
डब्लूवाईएसओ द्वारा आयोजित जागरूकता वर्कशॉप में छात्राओं को किया गया जागरूक
मुक्ति हेतु 60 दिवसीय एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं
On
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। डब्लूवाईएसओ द्वारा श्रीमति लाची देवी समाज कल्याण इंटर कॉलेज जटहां बाजार में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन शनिवार को संस्था के वक्ता शशांक द्विवेदी द्वारा 8,9,10वीं विद्यालय के बच्चियों से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व बाल तस्करी पर जागरूक बनाया गया।
वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO) द्वारा चलाये जा रहे 60 दिवसीय संकल्प यात्रा के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता वर्कशॉप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसके निमित्त वर्कशॉप के दूसरे दिन क्लास 8वीं, 9वीं व 10वीं विद्यालय के छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व इससे बचाव सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण आदि के
प्रति विस्तृत में चर्चा करने के साथ ही छात्राओं को हौसला अफजाई बढ़ाते हुए संवेदनशील व जागरूक किया गया।
सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा करते हुए वक्ता शशांक द्विवेदी ने बताया बच्चियों को ज्यादा सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है सभी बच्चियों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को गंभीरता से
लेना चाहिए, अपराधी सोशल मीडिया के जरिये कम उम्र की बच्चियों को आसानी से टारगेट कर रहे है,अगर हम थोड़ी समझदारी दिखाए तो समय रहते इनका शिकार होने से बच सकते है।
वक्ता शशांक द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया एडिक्शन एक खतरनाक स्थिति है इसका बच्चो के मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है समय रहते इसको रोकने हेतु तत्काल जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है।
विदित हो कि WYSO संस्था द्वारा आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु 60 दिवसीय संकल्प यात्रा 2022 की शुरुआत की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि यह आश्चर्य होगा कि कुशीनगर जनपद बच्चों के तस्करी की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशील जिलों में 56वें व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से WYSO संस्था द्वारा कुशीनगर जनपद को
बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने सहित बच्चो के सभी प्रकार के शोषण से
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से
श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटरमीडिएट कॉलेज जटहां बाजार के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, पुरुषोत्तम शुक्ला,बुंदल मिश्रा, अशोक यादव, उपेंद्र कुशवाहा, अभिलाषा तिवारी, रिंकी देवी सहित अन्य सभी
अध्यापकगण के अलावा WYSO परिवार के सदस्य पवन कुमार मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, मनी मिश्रा, राजीव जायसवाल, आदित्य जायसवाल,विवेक पांडेय,अनूप सिंह प्रवीण ओझा, विकास श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, आदर्श दीक्षित, मार्कण्डेय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Sep 2023 17:08:58
डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने 29 सितंबर को कहा कि कर्नाटक सरकार को पानी रोकने के लिए उकसाने में कर्नाटक...
अंतर्राष्ट्रीय

29 Sep 2023 17:35:19
इंटरनेशनल न्यूज़ चीन ने अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को लेकर अपने खास दोस्त पाकिस्तान को करारा झटका...
Comment List