पूर्व प्रधान का काला चिट्ठा छुपाने में लगे नोडल अधिकारी,

गांव के विकास के लिए आए हुई राशि का मनमाने तरीके से प्रयोग किया गया है

पूर्व प्रधान का काला चिट्ठा छुपाने में लगे नोडल अधिकारी,

स्वतंत्र प्रभात
 
संजय द्विवेदी
 
बारा प्रयागराज। बारा तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़ क्षेत्र के जूही ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान द्वारा किए गए घोटालों पर पर्दा डाल रहे नोडल अधिकारी।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नवंबर 2020 में डीएम प्रयागराज को
 
 
शपथपत्र पर साक्ष्यों के साथ बिंदुवार शिकायती पत्र सौंपा था जिस के क्रम में जिला कृषि अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया था|लेकिन जांच अधिकारी से जितनी बार संपर्क किया गया हर बार वह वर्क एस्टीमेट और पेमेंट स्टेटमेंट न
 
 
मिलने का बहाना देकर जांच को टालते रहे उच्च अधिकारियों के दबाव पर 26 अप्रैल 2022 को बिना वर्क स्टीमेट और पेमेंट स्टेटमेंट के ही जांच करने आए और प्रधान के कार्यों का काला चिट्ठा छुपाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पूरा वीडियो बना लिया था
 
 
जिसकी वजह से वह मनमानी  रिपोर्ट नहीं लगा पाए और उन्होंने कई बार पत्र लिखकर डीपीआरओ से वर्क स्टीमेट और पेमेंट स्टेटमेंट की मांग की लेकिन उनको नहीं मिला तो दोबारा भी जांच अधिकारी 30 नवंबर 2022 को जांच के लिए आए
 
 
उस टाइम भी ना तो उन्होंने वर्क एस्टीमेट दिखाया ना पेमेंट स्टेटमेंट दिखाया ना कोई मानक चेक कराया और प्रधान के द्वारा किए गए सरकारी धन के अपव्यय पर  कोई भी डिटेल ग्रामीणों को दिखाकर नहीं लिखी जा रही थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया।
 
 
जेई प्रेमचंद द्वारा कहा गया कि आप लोग लखनऊ और दिल्ली जाकर शिकायत कर सकते हैं हमको जो लिखना होगा वही लिखेंगे शिकायतकर्ता राजेश सिंह,विनय सिंह,राधेश्याम साहू,रावेंद्र मिश्रा अंबुज मिश्रा,सुकेश सिंह, मानसिंह से बात करने पर
 
 
एक और बड़ा घोटाला उजागर हुआ जिसमें एक ही व्यक्ति का एक बार SC केटेगरी में और दूसरी बार जनरल कैटेगरी मैं शौचालय का पैसा निकाला गया ऐसे कम से कम 45 से 50 व्यक्तियों के नाम से पैसा निकालकर धनराशि का दुरुपयोग किया गया|
 
 
और ग्राम निधि 6 के खाते से ही गांव के व्यक्ति जगदीश प्रसाद सिंह के खाते में ₹228000 पूर्व प्रधान द्वारा ट्रांसफर किया गया|इस तरह पूर्व प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में गांव के विकास के लिए आए हुई राशि का मनमाने तरीके से प्रयोग किया गया है|
 
 
जांच में तीनों स्कूलों में किसी स्कूल में रनिंग वाटर सप्लाई चालू नहीं थी ना ही किसी स्कूल में दिव्यांग शौचालय पूर्ण रूप से बना था और ना ही बाउंड्री मरम्मत व टाइल्स वर्क कराया गया था लेकिन फिर भी जांच अधिकारी इन सभी कामों पर
 
 
 
पर्दा डालने में लगे रहे|कई जगह एक रोड का दो बार पेमेंट निकाला गया लेकिन एक बार भी काम पूरा नहीं कराया गया|जांच  के समय अफरा-तफरी मची रही रही इस मौके पर प्रेमचंद जेई जसरा, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष जौहरी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे|
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel