
पति ने पत्नी को प्रधान के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ा
- पत्नी ने शौहर के सभी आरोप को किया खारिज पति पर लगाई प्रधान को बदनाम करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
On
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज। जनपद मुख्यालय स्थित एक होटल में पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी सरपंच के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा।
पकड़ने के बाद पति ने पत्नी और प्रेमी सरपंच की दोस्तों के साथ मिलकर खूब धुनाई कर दी। मुखिया की धुनाई होता देख मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। पति ने दोनों को पकड़ कर बगल के चौकी में पहुंचाया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा रोड पर बुधवार को दोपहर में एक गेस्ट हाउस के सामने हाई वोल्टेज हंगामा हुआ। पनियरा क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के साथ बीवी को देख फरेंदा क्षेत्र का शौहर आपा खो बैठा। बीवी व प्रधान को
अपने सहयोगियों के साथ दबोच लिया और जमकर दोनों की पिटाई कर दी। इस पूरे वारदात का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रधान को पकड़ कर थाने ले गई। वहीं शौहर ने बीवी व आशिक प्रधान के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।
पति के तहरीर के मुताबिक पनियरा क्षेत्र का एक प्रधान उनकी पत्नी को पैसा व नौकरी का प्रलोभन देकर भगा लाया। जिसके बाद परिजन दोनों को
ढूंढने में जुटे हुए थे जहां बुधवार को दोनों को महराजगंज के एक गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी मिली। इस पर पति अपने सहयोगियों के साथ गेस्ट हाउस पर पहुंचा और बीवी व प्रधान को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया।
पत्नी ने पति के सभी आरोपों को किया खारिज
हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद महराजगंज सदर कोतवाली में पहुंची बीवी ने शौहर के सभी आरोप को खारिज कर दिया। बताया कि शौहर उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि शौहर से
उसका तीन मुकदमा चल रहा है तथा प्रधान एक दो बार पंचायत में पहुंचे थे तभी से शौहर उससे नाराज है इसलिए प्रधान को फंसाने की कोशिश कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर पति पत्नी के
बीच हंगामे की सूचना मिली थी। पति के आरोप पर गेस्ट हाउस की जांच की गई वहां दोनों के एंट्री दर्ज नहीं है। महिला पति के आरोप से मुकर रही है तथा उसके खिलाफ ही इल्जाम लगा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जांच-पड़ताल चल रहा है आरोप सिद्ध होने पर कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Sep 2023 17:08:58
डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने 29 सितंबर को कहा कि कर्नाटक सरकार को पानी रोकने के लिए उकसाने में कर्नाटक...
अंतर्राष्ट्रीय

29 Sep 2023 17:35:19
इंटरनेशनल न्यूज़ चीन ने अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को लेकर अपने खास दोस्त पाकिस्तान को करारा झटका...
Comment List