अतिक्रमण से कराहता कस्बा सफीपुर- शासन बेख़बर

जिससे आम जनमानस में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
सफीपुर-उन्नाव। कस्बे में राष्ट्रीय मार्ग पर अतिक्रमण से सफीपुर में जगह-जगह वाहनों का जमावड़ा लगा है जिससे आम लोगों को आने जाने में काफी समस्या के साथ दुर्घटनाओं को विजेल ना पड़ रहा है स्थानीय प्रशासन वह नगर पंचायत कर्मचारियों की
 
 
उदासीनता से जगह जगह वाहन चोरी की घटनाएं  हो रही है सफीपुर मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा वाहन व मोटर साइकिलों का फुटपाथ पर जमावड़ा इस कदर लगा है की लोगों को निकलना दूबर है
 
 
वही जगह जगह वाहनों जमावड़ा होना इमरजेंसी सुविधाओं में बाधा उत्पन्न करती हैं जैसे कि एंबुलेंस से आने जाने में काफी मुसीबत होती है आए दिन कस्बे में वाहन चोरी जैसी भी घटनाएं अतिक्रमण की कारण देखने को मिलती हैं
 
 
वही स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना है कोई कठोर कदम ना उठाकर हाथ पर हाथ रखकर बैठा है जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है वही नगर पंचायत द्वारा कोई भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर
 
 
एक उदासीनता की ओर इशारा करता है राजमार्ग इस कदर भरा रहता है कि कुछ पल के लिए भी आप खरीददारी करना हो तो बिल्कुल नही कर सकते हो, इतना सब होने के बावजूद कस्बे के कर्मचारी क्या गुल खिलाएंगे गंभीर सवाल खड़ा करता है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP