पुलिस लापरवाही से जहांगीराबाद अतिक्रमण का शिकार

मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर भारी अतिक्रमण

पुलिस लापरवाही से जहांगीराबाद अतिक्रमण का शिकार

गन्ना भरे ओवरलोड ट्रकों से कभी भी दुर्घटना सम्भव ठेला खोमचों की मनमानी,यातायात में परेशानी

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
बिसवां (सीतापुर) सीतापुर-बहराइच मुख्य मार्ग पर बसे जहांगीराबाद कस्बे का मुख्य चौराहा पुलिस की निष्क्रियता से अतिक्रमण का शिकार है।इस मार्ग पर राहगीरों खासकर वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
 
 
सड़क के दोनों किनारों पर ठेला दुकानदारों व खोमचों की बाढ़ सी आ गयी है जिससे रास्ता संकरा हो जाने से बड़े वाहनों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गन्ना फैक्ट्री चालू हो जाने से इन दिनों दिन भर सैकड़ों गन्ना भरे
 
ओवरलोड ट्रकों का भी आवागमन इस मार्ग पर बना रहता है जिससे ज्यादातर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जिम्मेदारों का हाल यह है कि सदरपुर पुलिस चौराहे पर ही बैठी रहती है फिर भी ऐसे आक्रमणकारी दुकानदारों से
 
 
कुछ भी कहने का साहस नहीं जुटा पाती जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हो रहे हैं‌। चौराहे पर स्थित शिव मंदिर के सामने व आसपास   भारी अतिक्रमण बना रहता है। इतना ही नहीं मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया के दोनों किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण के शिकार हैं
 
 
जिनसे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि लगभग छः माह पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सदरपुर प्रदीप कुमार सिंह ने‌ जहांगीराबाद पहुंच कर सड़क किनारों के
 
 
अवैध अतिक्रमण को हटवाया था मगर कुछ ही दिनों में पुलिस की अनदेखी से फिर पूरा कस्बा भारी अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गया है जिसे जनहित में तुरन्त हटवाये जाने की आवश्यकता है। 
 
बाक्स 
 
मुख्य चौराहे से कस्बे के अन्दर जाने वाला प्रमुख मार्ग पर भी अवैध अतिक्रमण हो गया है ‌पूरे मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान व बेंच आदि रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है और जगह जगह ग्रामीणों द्वारा अपने घरों के सामने ईंटा,बालू , मिट्टी आदि डालकर अतिक्रमण तो किया ही गया है साथ ही ठेला,बाइकें व टैक्सियां रोड पर खड़ा कर देने से रोजाना आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। 
 
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel