बछरावां रोड पर स्थित सुल्तानपुर गांव के पास त्रिभुवन फिलिंग स्टेशन का किया गया शुभारंभ 

बेहतर माप के साथ पेट्रोल डीजल वाहन स्वामियों को उपलब्ध कराया जाएगा

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
राजेश कुमार 
 
 
महराजगंज रायबरेली।। क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों की समस्याओं का निदान करने के लिए क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास त्रिभुवन फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र की जनता को पेट्रोल व डीजल के
 
 
लिए दूर ना जाना पड़े तथा मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा यह उद्गार आज महराजगंज के , बछरावां रोड पर त्रिभुवन फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वह
 
 
भाजपा नेता रामलाल अकेला व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि लोगों की जरूरत को देखते हुए महराजगंज बछरावां रोड पर स्थित सुल्तानपुर गांव के पास त्रिभुवन फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया है,
 
 
जिसका उद्घाटन सेल्स आफिसर सौरभ सिंह व पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने किया फिलिंग स्टेशन के मालिक आदित्य तिवारी ने कहा कि उनके यहां शुद्ध और
 
 
इस मौके पर ग्राम प्रधान संतलाल लोधी शिव मूर्ति  प्रेम अवस्थी अर्जुन अवस्थी पूर्व प्रधान केतार मौर्या एमएलसी प्रतिनिधि दिनेश कुमार उर्फ कुनू डॉ चंदन सिंह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी प्रधान असनी दीपू चौधरी
 
 
मणिकांत दीक्षित ग्राम प्रधान जुगुन तिवारी ग्राम प्रधान पृतीनीध आरपी साहू ग्राम प्रधान जंगू यादव शरण बाजपेई मंशा अवस्थी धनंजय सिंह बाबा तिवारी अशोक अवस्थी सुनील द्विवेदी मनोज अवस्थी पप्पू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP