गैर बराबरी फगवाड़ा का आयोजन हुआ संपन्न

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए नाटक आदि कार्यक्रम

गैर बराबरी फगवाड़ा का आयोजन हुआ संपन्न

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान रहे मौजूद

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
लहरपुर [सीतापुर ]नगर के प्रतिष्ठित एचटीके पैलेस में दीप प्रज्वलन के साथ स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन एवं  बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयास से गैर बराबरी पखवाड़ा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
 
 
 
कार्यक्रम का उद्देश्य शेफ के “आरोहिणी इनिशिएटिव” के माध्यम से लहरपुर ब्लॉक के 43 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा विद्यालय एवं समुदाय में लड़के व लड़कियों को लैंगिक न्याय के पैरोकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
 
 
कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चो ने नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा तथा विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान मौजूद रहे।
 
 
 
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं सहित ज्ञान सेतु पीरनगर के बच्चों द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत की गई।
 
 
इसके साथ ही बच्चों को स्टडी हाल एजुकेशनल फाउंडेशन तथा गैर बराबरी पखवाड़े का परिचय दिया गया। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर के विद्यार्थियों ने
 
 
 
नाटक प्रस्तुति करण 'भेदभाव' में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पतवारा के विद्यार्थियों द्वारा नाटक प्रस्तुति 'दहेज' में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
 
 
तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय निबौरी के विद्यार्थियों द्वारा बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुतीकरण करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरपुर द्वितीय में
 
 
 
मॉडल क्लास हेतु लैपटॉप वितरण तथा संबोधित किया। स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित ज्ञानसेतु सेंटर कसावां द्वारा नाटक की प्रस्तुति पानी का महत्व किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया तथा
 
 
खंड विकास अधिकारी शाहीन अंसारी के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत गंगवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, कोतवाल राजीव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला सहित ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव व समस्त अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।
 
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel