अज्ञात लोगों ने ई रिक्शा में लगाई आग,

आग बुझाता तब तक ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा जल चुका था

अज्ञात लोगों ने ई रिक्शा में लगाई आग,

स्वतंत्र प्रभात


संजय द्विवेदी


मेजा प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अन्तर्गत सोरांव गांव में रेलवे स्टेशन मोहल्ले में घर के दरवाजे पर खड़े ई रिक्शा को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया।बता दें कि 


मेजारोड रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी राहुल कुमार अपनी आजीविका चलाने के लिए ई रिक्शा चलाता है।रोज की तरह ही वह शनिवार शाम ई रिक्शा अपने घर के बाहर खड़ा कर के सोने चला गया।

 

देर रात्रि ई रिक्शा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया राहुल ने जब खिड़की से देखा तो उसका रिक्शा जल रहा था। आनन-फानन में वह पानी डालकर जब तक 

 

 

दो दिन पूर्व उसके चाचा के ई रिक्शा में आग लगाई गई थी।भुक्तभोगी ने आरोपियों के खिलाफ चौकी पर तहरीर देने की बात कही है।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|