जन सहयोग में उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गवलिया को मिला लैपटाप
अभिभावक ने विद्यालय में बेहतर शिक्षण कार्य को सराहा
शिक्षकों ने जन समुदाय के इस सहयोग को बताया बेहतर पहल
स्वतंत्र प्रभात
पडरौना, कुशीनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्वालिया कंपोजिट में बेहतर शिक्षण कार्य से प्रभावित होकर विद्यालय में पढ़ने वाले एक छा़त्र के पिता ने विद्यालय विकास के लिए एक लैपटाप मुहैया कराते हुए प्रधानाध्यापक समेत सभी स्टाफ की सराहना की।
विकास क्षेत्र पडरौंना के परसौना निवासी बलराम यादव का बेटा उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्वालिया कंपोजिट कक्षा एक से आठ तक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है। यहां के शिक्षकों के बेहतर शिक्षा से संतुष्ट व उत्साहित पिता बलराम यादव ने विद्यालय विकास के लिए एक अदद लैपटाप मुहैया कराया। श्री यादव ने कहा मैं अपने बच्चे को आसपास के कई विद्यालयों मे पढाया, लेकिन वह पढ़ नही रहा था। दुर्गवलिया में दाखिला कराया तो यहां के प्रधानाध्यापक डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव से ने अनेक मुद्दों पर वार्ता हुई। उनके कहने पर मै अपने बेटे का इसी वर्ष नामांकन करा दिया। मै अपने बेटे की पढाई से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा इस विद्यालय की पढाई और अनुसाशन सराहनीय है। अभिभावक के इस जन सहयोग से प्रधानाध्यापक डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉ कमलेश कुमार प्रवक्ता डायट, चंद्रशेखर कुमार प्रवक्ता डायट ने अभिभावक के इस पहल की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया। सभी ने कहा इस तरह जन समुदाय का सहयोग विद्यालय में मिलता रहे तो वह दिन दूर नही जब परिषदीय विद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में आगे होंगे। इस मौके पर दीपक कुमार, प्रिंस, सुबोध शुक्ला, श्वेता यादव रामाधीन आदि उपस्थिति रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List