कुंवर सीपीएन सिंह ने पडरौना में जलायी थी शिक्षा की मशाल: प्रो ममता

निर्धन छात्र सहायता कोष से 37 निर्धन छात्र-छात्राओं को मिला 1000 रुपए का सहयोग धन

कुंवर सीपीएन सिंह ने पडरौना में जलायी थी शिक्षा की मशाल: प्रो ममता

महाविद्यालय की स्थापना काल से बेहतर कालेज में शुमार है यूएनपीजी कालेज: डां संजय 

स्वतंत्र प्रभात 

पडरौना, कुशीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कुंवर सीपीएन सिंह की 33 वीं पुण्य तिथि उदित नारायण पीजी कालेज में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। वक्ताओं ने उनके संस्मरणों को याद कर उन्हें पूर्वांचल का मसीहा बताया। क्षेत्रीय विकास व पडरौना में उदित नारायण पीजी कालेज की स्थापना कर शिक्षा की मशाल जलाने की उनकी उपलब्धियों को समाज हित में बताया गया। 

शनिवार को उदित नारायण पीजी कॉलेज में स्वर्गीय कुंवर सीपीएनसी की पुण्यतिथि पर कालेज की प्राचार्य प्रो ममता मणि त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रोफेसर भूवाली सिंह ने महाविद्यालय के 37 निर्धन छात्र-छात्राओं को निर्धन छात्र सहायता कोष से प्रत्येक को 1000 रुपए की सहयोग धनराशि वितरित किया गया। प्राचार्य ने कुंवर साहब के संस्मरण को भी याद करते हुए राष्ट्रीय मानचित्र पर पडरौना का नाम रोशन करने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। डॉ भुवाली सिंह ने कहा स्वरु सीपीएन सिंह ने केंद्रीय मंत्री के वक्त विभिन्न मंत्रालयों में रहते हुए जनपद एवं राष्ट्रीय स्तर पर विकास का कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा स्वर्गीय कुंवर साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आजीवन संजीवनी देती रहेंगी। उन्होंने जीवन परिचय एवं उपलब्धियों का खाका खींचा। 

कार्यक्रम की शुरूआत स्वर्गीय कुंवर सीपीएन सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह, डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ मनोज यादव, डॉ विजेंद्र सिंह, संतोष यादव, प्रमोद गुप्ता, डॉ आरती, अनिता सिंह, रोशनी सिंह, शमशेर मल, मनीष सिंह, अखिलेश सिंह, अमित आदि महाविधालय के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहे।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel