निःशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा 18 को 

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी बच्चों के लिए

प्रयागराज लखनऊ, हापुड, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर एवं अलीगढ़ में आवासीय निःशुल्क कोचिंग एवं भोजन की व्यवस्था

पडरौना, कुशीनगर। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय छह लाख रूपये से कम है। उनके लिए प्रयागराज लखनऊ, हापुड, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर एवं अलीगढ़ में आवासीय निःशुल्क कोचिंग एवं भोजन की व्यवस्था शासन स्तर से की गयी है। इसमें नामांकन के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया है। 

यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय ने दी। बताया कि निःश्शुल्क कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालयों पर 18 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपी पीसीएस व सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के समान होगा। पात्र छात्र व छात्राएं 30 नवम्बर के पहले अपना आवेदन पत्र आनलाइन भर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय कार्य दिवस में हेल्प लाइन नम्बर 9621650066 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel