कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

किसान सम्मान निधि योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी

 कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
 
अम्बेडकरनगर।प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन -सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजड्रयू योजनांतर्गत  फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी कृषि यंत्र प्रदर्शन एवं फसल विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत खरीफ प्रदर्शन खरीफ फील्ड डे  कृषक गोष्ठी का
 
 
 
 
आयोजन शनिवार को विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम सभा आदमपुर तिन्दौली में किया गया।इसमें यंत्रों की प्रदशनी लगाई गई एवं किसानों को यंत्रों के बारे में  बृजेश प्रताप सिंह बीटीएम कटेहरी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
 
 
 
डॉ रविशंकर वर्मा राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी कटेहरी ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे मे  बिस्तृत जानकारी दी और अभिषेक रघुवंशी एटीएम कटेहरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी।
 
 
 
 
प्रगतिशील कृषक हरिबंश सिंह शिवपूजन सिंह मलखान पवन अंकित बब्बन धर्मेंद्र मौर्य संतोष सोनू अंतिम हरीराम यादव आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel