तहसील दिवस पर भाकियू भानु ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
किसानों की हित की अनदेखी कर रहा जिला प्रशासन
विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
स्वतंत्र प्रभात
संजय द्विवेदी
कोरांव प्रयागराज। तहसील समाधान दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर किसान नेता पिंटू चौबे ने कहा लेडियारी गल्ला मंडी में क्रय केंद्र न संचालित कर निजी राइस मिल में संचालित किया जाना नियम के विरुद्ध है फिर भी धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है इसी प्रकार कोरांव में सड़क ठेकेदार और कुछ भ्रष्ट कर्मियों के मिलभगत से पूरे गल्ला मंडी के प्रांगण में गिट्टी डंप किया गया है कई बार मौखिक एवम लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है
जो की विभाग पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।प्रतिनिधि मंडल में शामिल चर्चित किसान नेता राजेश पाण्डेय ने कहा की छुट्टा आवारा पशु किसानों के लिए बवाले जान साबित हो रहे है आए दिन आवारा पशुओं के कारण मार्ग दुर्घटना और किसानों की फसलों को बर्बाद करने का मामला देखने को मिलता है
और जिला प्रशासन की हिला हवाली के कारण गांवों में बने गौशाला महज शोपीस बन कर ग्राम प्रधानों और ब्लाक के अधिकारियों की जेब भरने का माध्यम बन कर रह गया है।जिसके कारण शासन के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है। यदि शीघ्र ही उक्त मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन भानू आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उक्त मौके पर प्रमुख रुप से प्रकाश पटेल मेहताब खान रविंद्र जैसल प्रधान मंगला कोल दिनेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

05 Feb 2023 13:16:25
स्वतंत्र प्रभात केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के...
अंतर्राष्ट्रीय

07 Feb 2023 13:27:00
स्वतंत्र प्रभात। डेमोक्रेट पार्टी के भारतीय -अमेरिकी सांसद रो खन्ना और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक वाल्ट्ज को 118वीं कांग्रेस...
Online Channel
भारत
शिक्षा

Comment List